सुरेंद्र जैन धरसीवां
अभी जायसवाल निको स्टील प्लांट के असिस्टेड मेनेजर संजय सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ियों को सोशल मीडिया में अपशब्द बोलने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि संग्राम सिंह नामक व्यक्ति ने अब छत्तीसगढ़िया बाहिनी को अपशब्द लिख दिए जिससे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का आक्रोश पुनः भड़क गया है।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन को दी गई लिखित रिपोर्ट में कहा गया है कि गैर छत्तीसगढ़िया हीरापुर रायपुर में रहने वाले एक झन छत्तीसगढ़िया बहिनी ल रंडी शब्द लिखे हे अऊ छत्तीसगढ़िया मन ल भर भर के गाली बके हे,जेला कोनो महतारी बहिनी अऊ छत्तीसगढ़िया भाई मन न सुन सके अऊ न बर्दाश्त कर सके
गैर छत्तीसगढ़िया के लिखे शब्द ल पढ़व खून खौल जाही छत्तीसगढ़ में रही के गैर छत्तीसगढ़िया मन ह छत्तीसगढ़िया अस्मिता ल कब तक गाली देते रही यहू गैर छत्तीसगढ़िया ल बख्शे न जाये
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के युवा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर निषाद ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में मांग की है कि आरोपी संग्राम सिंह हाल मुकाम हीरापुर के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए