मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी ने गिदगड़ पंचायत के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क गीदगढ़ पुलिया से लेकर महुआ खेड़ा तक 2 कलोमीटर का ग्रेवल रोड लगभग 62 लाख रुपए से निर्माण कार्य होगा इसका भूमि पूजन किया। डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि मेरा जीवन इस क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए ही है। मुझे जब भी मौका मिलता है मैं क्षेत्र की जनता के लिए हरदम तैयार खड़ा हूं।
वही ग्राम पंचायत सरार के ग्राम बरजोर पुर से जमुनिया तक 3: 50 किलोमीटर ग्रेवल रोड 1. 23 लाख रुपए से, बरजोर पुर के कारस देव मंदिर से खेड़ापति हनुमान मंदिर तक 1.30 किलोमीटर का ग्रेवल रोड 39.98 हजार से ग्रेवल रोड का भूमि पूजन किया गया। ग्रेवल रोड बन जाने से इन गांवों के ग्रामीणों रोड की सुविधा मिलने लगेगी। कई वर्षों से इन गांवों के ग्रामीण इन रोडो की मांग करते चले आ रहे थे। जो अब जाकर पूरी हुई है। बरजोरपुर गांव के ग्रामीण खेड़ापति हनुमान मंदिर तक पहुंचने में बारिश के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रेवल रोड के बन जाने से मंदिर तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
वहीं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा है कि क्षेत्र में बीजेपी की सरकार चारों तरफ विकास का कार्य कर रही है। पैसों की कहीं से भी कमी नहीं आने दे रही है। आगे भी इसी प्रकार से विकास कर होते रहेंगे। केंद्र में नरेंद्र मोदी जी सरकार और मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार दोनों ही मिलकर लगातार चारों ओर विकास का कार्य कर रही है। जब तक मैं इस क्षेत्र में विधायक हूं विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दूंगा। मेरा जीवन इस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यसवंत बबलू सिंह मीणा, सांची सांची मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा ,गिदगड़ सरपंच लीला किशन अहिरवार, सरार सरपंच नरेश चौधरी, आसपास गांव के सरपंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।