सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल का समर्पण तथा साहस अभिनंदनीय है- स्वास्थ्य राज्यमंत्री
रायसेन।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रायसेन स्थित पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पुलिस बल के शहीद वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश और देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस अभिनंदनीय है, सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज में शांति और जनता की सुरक्षा के लिए जिन पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उन्हें हम पूरे समाज की ओर से श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं। पुलिसकर्मी देश की सेवाओं के संचालन में मदद करते हैं और देश की आन्तरिक सुरक्षा में सर्वोच्च योगदान देते हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, समाजसेवी श्री राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिस जवानों को श्रृद्धांजली दी गई।
उल्लेखनीय है कि 65 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के बर्फीले क्षेत्र हॉटस्प्रिंग में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर चीन की सशस्त्र सेना के साथ मुठभेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के 10 जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। तब से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।