Let’s travel together.

बिजली की आंख मिचौली से नागरिक परेशान

0 26

 

 देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

इस स्थल की बिजली व्यवस्था बेभरोसे रहती है । जिससे नगर की पेयजलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती परन्तु मंडल अधिकारी बेफिक्र होकर हाथ पर हाथ रख कर बैठ जाते हैं।
जानकारी के अनुसार नगर की प्रसिद्धि किसी से भी छिपी नहीं है तथा इस स्थल पर बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए मंडल आयोग सहित वरिष्ठ अधिकारी इस स्थल को हर समय बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने की कवायद में जुटे रहते हैं परन्तु स्थानीय स्तर पर बिजली का ढर्रा किसी से भी छिपा नहीं दिखाई देता । जबकि पूरे साल बिजली व्यवस्था बनाने के नाम पर मरम्मत कार्य चलते रहते हैं इस मरम्मत कार्य के चलते क्षेत्र भर में अलग-अलग समय सुनिश्चित करते हुए घंटों बिजली बंद रखी जाती है जिससे बिजली के कारण लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ता है बावजूद इसके बिजली का न आने का समय निर्धारित होता है न ही जाने का समय निर्धारित रहता है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है इसके साथ ही चरमराई व्यवस्था के चलते लोगों को बिजली बिल के झटके लगना किसी से छिपा नहीं होता बिजली बिल से जूझते लोगों को बिजली दफ्तर के चक्कर काटते देखा जाता है । इस चरमराई व्यवस्था के चलते लोगों को रोजमर्रा की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने की गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है इनमें पेयजलापूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा जाती है जबकि बिजली की अव्यवस्था से परेशान लोगों को अनाप-शनाप बिल करंट मारते हैं जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है । हालांकि इतना ही नहीं सालभर बिजली का मेंटेनेंस कार्य के नाम पर बिजली कटौती आम हो चुकी है इतना मेंटेनेंस होने के बाद भी बिजली का ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है इसके साथ ही जब जब बिजली गुल रहती है तब तब मंडल अधिकारी कर्मचारी एक ही रोना रोते दिखाई देते हैं कि नगर में फेला केवल जाल जो नगर के विभिन्न हिस्सों में आग उगलने लगता है तथा केवल धूं धूं कर जल उठती है इन केवल जलने से लोगों को घंटों बिजली समस्या से जूझना पड़ता है इतना सबकुछ होते हुए भी बिजली बिल में कोई अंतर नहीं पड़ता । इस स्थल की बिगड़ी बिजली समस्या लोगों को खासी मुश्किल में डाल देती है परन्तु बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है इतना ही नहीं इस स्थल पर आने जाने वाले पर्यटकों को भी बिजली की समस्या अछूता नहीं छोडती में बावजूद इसके न तो मंडल अधिकारी न ही मंडल कर्मचारी ही गंभीर हो पा रहे हैं बिजली समस्या न केवल घरेलू उपभोक्ताओं परन्तु मंडल अधिकारी बेफिक्र होकर तमाशबीन बने हुए दिखाई देते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811