Let’s travel together.

4 दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग ,तलाश में भटक रहे पुलिसकर्मी एवं परिजन

0 184

शरद शर्मा बेगमगंज , रायसेन

निकटवर्ती ग्राम नया नगर निवासी 28 वर्षीय युवक मंगलवार के दिन से लापता है । परिजनों सहित पुलिसकर्मी उसकी खोजबीन में जुटे हुए है।

थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम नया नगर निवासी श्रीमती नगमा बी. के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी उसका पति बबलू नट 35 वर्ष दिनांक 24 सितंबर की रात करीब 10 बजे खेतों से मवेशी भगाने के लिए गांव के ही अपने दोस्तों चंदू लोधी , कंप्यूटर लोधी , धन्नू लोधी , नाजिम , मुबारक एवं अकील के साथ गया हुआ था ,लेकिन सुबह 6 बजे जब तक जब वह नहीं लौटा तो नगमा ने उनके दोस्तों से अपने पति के संबंध में पूछा कि बबलू कहां रह गया तो उन्होंने बताया कि हमें नहीं पता उसका मोबाइल लगाए जाने पर मोबाइल बंद बताया जा रहा था। पिछले 4 दिन से उसका पता नहीं है पुलिस ने गुमशुदी का मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में सभी जगह परिजनों द्वारा भी खोजबीन की जा रही है लेकिन आज दिनांक तक उसका सुराग नहीं लगने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है बबलू नट के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह एक निजी स्कूल की बस चलता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811