करदाता संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा कर सरचार्ज मे छूट का लाभ ले रहे है
निगम कार्यालय मे कर जमा करने की सुविधा के लिए सांय 7.30 बजे तक
नितिन गुप्ता
देवास। न्यायालय परिसर, नगर निगम कार्यालय, निगम के झोन क्रमांक 1 माताजी टेकरी के सामने भगवती द्वार सराय, झोन क्रमांक 2 ईटावा बस स्टेण्ड झोन कार्यालय पर भी संपत्तिकर व जलकर की राशि जमा कराने हेतु करदाता बकाया करो का भुगतान कर नियमानुसार छूट का लाभ ले रहे है। इन निर्धारित स्थानो पर करदाताओ को बैठने के साथ ही शुद्ध पीने के पानी की व धुप से बचाव हेतु टेन्ट व्यवस्था निगम द्वारा की गई है तथा करदाताओ को कर जमा करने पर आ रही समस्या के निदान हेतु निगम अधिकारी व कर्मचारी उन्हे सहयोग कर रहे है। निगम कार्यालय मे करदाताओ की सुविधाओ हेतु सांय 7.30 बजे तक करो का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने करदाताओ से अपील की है कि वे बकाया करो का भुगतान कर सरचार्ज मे नियमानुसार दी जा रही छूट का लाभ अवश्य उठावें।