युवती की मौत के मामले में पुलिस ने गांव के ही सरपंच सूरज राठौर को आरोपी बनाया है। हालांकि मुस्कान की मौत के बाद सरपंच सूरज ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।
सोनपुर खमरिया में युवती और सरपंच की मौत का मामला ,परिजनों के बयान के बाद खुलेगा मौत का राज
सुल्तानपुर / रायसेन | सोनपुर खमरिया गांव में युवती की लाश मिलने और अगले ही दिन सरपंच की लाश फांसी पर लटकी मिलने के मामले का अभी तक पटाक्षेप नहीं हो पाया है। पुलिस दोनों मामलों को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। दोनों मृतकों के परिजनों के बयान होना अभी बाकी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गांव में 21 जनवरी को मुस्कान खुल से लथपथ हालत में मिली थी। इस घटना के अगले दिन 22 जनवरी को गांव के सरपंच सुरेश राठौर भी फांसी पर लटके मिले थे। एक ही गांव में हुई इन दोनों घटनाओं को पुलिस एक-दूसरे से जोड़कर जांच कर रही है। मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए उनका पोस्ट मार्टम करवाया था। पुलिस के पास जो रिपोर्ट पहुंची है उसमें युवती की मौत सिर में चोट लगने से होना पाया गया है। जबकि युवती के साथ मौत से पहले ज्यादती जैसी कोई घटना होना पीएम रिपोर्ट में सामने नहीं आई है। सरपंच की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में पुत्री दिनेश राठौर की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से
अमृत मीणा, एएसपी रायसेन ने बताया किसोनपुर खमरिया वाले मामले में अभी परिजनों के बयान नहीं हो पाए हैं। बयान। के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकती है। युवती की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, उसकी पूरी जांच करना बहुत जरूरी है। एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।