शिकारियों से मुठभेड़ में शहीद हुए तीनो पुलिस के जवानों का उनके गृह गांव में हुआ राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
अशोकनगर/गुना/श्योपुर ।
पुलिस महकमें के सब इंस्पेक्टर राजकुमार का शव अशोकनगर पहुंचा ।मृतक शहीद की शवयात्रा में मंत्री एवं पुलिस,जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में नागरिक भी उपस्थित हए।घर से रास्ते में शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुखाग्नि शहीद को दी गई ।राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव और विधायक जजपाल सिंह सहित अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे।सब इंस्पेक्टर राजकुमार को श्रद्धांजलि देने एडीजी विजय कटियार सहित कलेक्टर आर उमा महेश्वरी भी पहुंच गए थे।राजकुमार जाटव गुना जिले के आरोन में शिकारियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे ।
श्योपुर से मिली जानकारी के अनुसार गुना के आरोन में शिकारियों की गोली से सहीद हुए संतराम के गांव जहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है घर मे महिलाओं की रोने की चीखें सुनाई दे रही है ग्रामीण घर के बाहर बैठे हुए ।
गोहर गांव का रहने वाला था सहीद संतराम , संतराम के पिता ग्रामीण किसान है जिनका नाम श्रीनिवास मीणा है परिवार में पांच भाई और एक बहन है , संतराम के 2 भाई आर्मी में तो एक भाई शिक्षक है व एक छोटा भाई अभी पढ़ाई जारी है बहन की शादी हो चुकी है , संतराम की शादी को अभी 2 साल ही हुए थे और उसका एक 8 महीने का बेटा भी है , संतराम छुट्टी बिताकर कल ही श्योपुर से वापस अपनी ड्यूटी पर गया था।
गुना में प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव की अंत्येष्टि में ऊर्जा जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह शामिल हुए।प्रधान आरक्षक शहीद नीरज भार्गव एक नेक दिल अच्छे इंसान के अलावा समाज मे उनकी एक व्यवहारिकता थी श्री राम मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जहां ग्वालियर रेंज के आईजी , कलेक्टर सहित समाज के व अन्य गणमान्य नागरिक सरीक हुए ।आरोन में शिकारियों से पुलिस की मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना में जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर गुना पहुँच गए थे। जहां प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव की अंत्योष्टि में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए प्रभारी मंत्री ने शोकाकुल परिवार से भेंट की ।