Let’s travel together.

भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मप्र प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, समाज की प्रगति और एकजुटता के लिए रणनीतिक निर्णय

0 27

भोपाल। होटल सनपार्क मिनाल रेसीडेंसी भोपाल में आयोजित भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, मप्र प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायसेन जिले से सभी तहसीलों के समाज के स्वजातीय बंधुओ ने भाग लिया। इस आयोजन में समाज के विकास, एकजुटता और भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ

मुख्य अतिथि रामनिवास शाह (विधायक, सिंगरौली) और विशिष्ट अतिथि रवि करण साहू (अध्यक्ष, मप्र तेलघानी बोर्ड, कैबिनेट मंत्री दर्जा) के साथ-साथ कई अन्य राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। सुनील भाई साहू (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री), नरेन्द्र साहू (राष्ट्रीय महासचिव), और सत्येन्द्र साहू (राष्ट्रीय संयोजक जनगणना) ने समाज के समग्र विकास और एकजुटता को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे यह बैठक और भी सार्थक बन गई।


इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू ने की, और इसका कुशल संचालन चंद्रमोहन साहू (प्रदेश महामंत्री) और ओंकार साहू (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष) ने किया। बैठक में प्रदेश भर के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की उपस्थिति रही, जिनमें समाज के विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श और निर्णय लिए गए।


कार्यक्रम में समाज की एकता, सदस्यता अभियान, और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई, जिसमें समन्वय और संगठन की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक से समाज के हर वर्ग को प्रगति के नए अवसर प्राप्त होंगे।


इस दौरान रायसेन से बैठक में बरेली से प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद साहू, बेगमगंज से जिला अध्यक्ष हरि साहू, अरविंद साहू, गैरतगंज से तेजराम नायक, मनोज नायक, देहगांव चंद्र मोहन साहू, राजेश साहू, सिलवानी श्याम साहू, मोहन साहू, सीताराम साहू, नवल किशोर साहू, मनोज साहू, बरेली रामचरण साहू, रामस्वरूप साहू, कमलेश साहू, प्रेम नारायण कवि, रामसेवक साहू, नारायण साहू शिक्षक सहित अनेक स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811