सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सलामतपुर थाना अंतर्गत ग्राम रक्षा समिती के सदस्यों को गांव की सुरक्षा हेतु बुधवार को दीवानगंज चौकी प्रभारी ने प्रशिक्षण दिया है। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस के कामकाज में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी के उद्वेश्य से शुरू की गई यह योजना पुलिस को आम आदमी से जोडऩे का एक प्रयास है। जिसके तारतम्य में बुधबार को सलामतपुर थाना क्षेत्र के अम्बाड़ी में ग्राम रक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को कानून व्यवस्था डियूटी, त्यौहार एवं आपदा प्रबंधन के दौरान तत्पर रहकर पुलिस को सहयोग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। ग्राम रक्षा समिति अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अधिनियम के तहत जिला स्तर पर ग्राम नगर रक्षा समिति का गठन किस प्रकार किया जाना है एवं गठित समिति के सदस्यों की योग्यता नामांकन एवं प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।