Let’s travel together.
Ad

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 80वी बैठक सम्पन्न

0 22

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

भोपाल।सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संयोजन मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक) भोपाल की 80वीं बैठक होटल कोर्टयार्ड मैरियट में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय भोपाल के अंचल प्रमुख श्री तरसेम सिंह जीरा द्वारा की गई. उक्त बैठक में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य) क्षेत्र के सहायक निदेशक एवं कार्यालयाध्यक्ष श्री हरीश सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. समिति के सदस्यों के अतिरिक्त नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार, भारतीय जीवन बीमा निगम, मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री बाघराय माझी, भारतीय रिजर्व बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री संदीप कुलकर्णी एवं अन्य कार्यालयों के प्रमुख बैठक में उपस्थित हुए. बैठक का सूत्र संचालन समिति के सदस्य सचिव श्री राजीव तिवारी, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया.
राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक श्री हरीश सिंह चौहान ने सदस्य कार्यालयों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालय राजभाषा संबंधी अपने दस्तावेज़ अद्यतित रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए राजभाषा संबंधी आंकड़ें सत्य हों. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक) भोपाल के अध्यक्ष एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख श्री तरसेम सिंह जीरा द्वारा सभी बैंकों व बीमा कंपनियों, हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों एवं प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.

श्री जीरा ने अपने उदबोधन में उल्लेख किया कि हमारे देश में हिन्दी अधिकांश लोगों द्वारा समझी व बोली जाती है. आज हमारा देश विश्व मंच पर सशक्त अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारी नीतियों एवं विकास संबंधित योजनाओं को सभी नागरिको तक सफलतापूर्वक पहुँचाने में जनसाधारण की भाषा का होना अत्यंत आवश्यक होता है, इस कसौटी में हिन्दी खरी उतरती है जो विचार एवं भाव के संवाहक के साथ-साथ देश की अस्मिता की पहचान कराती हैं.

नराकास (बैंक) भोपाल की राजभाषा पुरस्कार शील्ड प्रतियोगिता वर्ष 2023 के परिणाम घोषित किए गए तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. बैंक एवं वित्तीय संस्थान वर्ग में प्रथम पुरस्कार बैंक ऑफ बडौदा, द्वितीय पुरस्कार इंडियन ओवरसीज बैंक, तृतीय पुरस्कार इंडियन बैंक तथा प्रोत्साहन पुरस्कार पंजाब एण्ड सिंध बैंक और केनरा बैंक, अंचल कार्यालय को दिया गया. बीमा कंपनी वर्ग में प्रथम पुरस्कार भारतीय जीवन बीमा निगम-क्षेत्रीय कार्यालय, द्वितीय पुरस्कार भारतीय जीवन बीमा निगम- मंडल कार्यालय, तृतीय पुरस्कार युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड तथा प्रोत्साहन पुरस्कार भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड को दिया गया. साथ ही हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों और बीमा कंपनी के 45 स्टॉफ सदस्यों को ट्रॉफी एवम प्रमाण पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर नराकास पत्रिका का विमोचन किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811