लोगों ने फूलमाला पहना कर दी बधाइयां
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
करैरा नरवर ग्रामीण अंचल के समस्त क्षत्रिय बंधुओ ने क्षत्रिय महासभा करैरा नरवर इकाई का संतोष राजपूत जी को अध्यक्ष चुना गया। उपस्थित क्षत्रिय बंधु जी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को फूल माला पहनकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
जानकारी के अनुसार करैरा नरवर क्षत्रिय महासभा की अध्यक्ष रहे मौहर सिंह राजावत जी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज ग्राम सौन्हर के बरुआ वाले धाम पर अध्यक्ष के चुनाव के लिए क्षत्रिय बंधुओं द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित क्षत्रिय बंधुओ ने सर्व सहमति से संतोष राजपूत पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह राजपूत निवासी मगरौनी को क्षत्रिय महासभा करैरा नरवर इकाई का अध्यक्ष चुना गया। संतोष राजपूत जी को अध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही संतोष राजपूत जी ने अध्यक्ष पद का दायित्व लेने के बाद क्षत्रिय समाज के सम्मान को ऊंचा रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
बैठक के मौके पर राम अवतार सिकरवार, भानु प्रताप सिंह,मनरुप सिंह ऊदल सिंह कृपाल सिंह सोलंकी, लाखन सिंह, अजय पाल सिंह बिकृम सिंह सहित आधा सैकड़ा क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे