Let’s travel together.

हर घर बर्बाद करने वाली शराब ने कराया अपने ही खून का खून,शराबी बेटे की पिता और बड़े भाई ने कर दी हत्या

0 241

सुरेंद्र जैन सांकरा निको धरसींवा
शराब हर घर को बर्बाद कर रही है दीमक की तरह अधिकांश घरों को निगल रही है हर घर मे अशांति फैला रही है और रिश्तों का खून भी करा रही है धरसींवा के निमोरा गांव में भी शराब ने कुछ ऐंसा ही कारनामा कर दिखाया अपने ही खून का खून करा दिया
जी हां रिश्तों का खून कराने वाली शराब ने धरसींवा की सिलतरा चौकी अंतर्गत आने वाले निमोरा गांव में एक पिता और बड़े भाई के हाथों अपने ही शराबी बेटे का कत्ल करा दिया
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की है प्रह्लाद पटेल निवासी निमोरा के तीन बेटो में से छोटा बेटा मृतक श्यामसुंदर पटेल राह से भटक गया शराब का आदि हो गया और आये दिन घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा था घटना की रात भी वह घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा बड़े भाई सुनील दत्त लाठी से मार दिया तभी बड़े भाई सुनील दत्त और पिता प्रह्लाद पटेल ने भी उसकी पिटाई की ओर फिर खेत मे गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी
घटना की सूचना मिलते मिलते ही धरसींवा सिलतरा पुलिस मौके पर पहुची ओर बेटे के हत्यारे पिता प्रह्लाद पटेल व मृतक के बड़े भाई सुनील दत्त को गिरफ्तार कर लिया एवं शव को पोस्ट मार्डम के बाद परिजनों को सौप दिया
पुलिस ने हत्यारे पिता और भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक श्यासुन्दर पटेल शराब का आदि था और शराबी होने से गलत राह पर चल पड़ा था आये दिन घर मे लड़ाई झगड़ा मारपीट आम बात हो गया था घटना की रात्रि भी उसने अपने पिता प्रह्लाद पटेल व बड़े भाई सुनीलदत्त से लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगा इस दौरान पिता और भाई ने भी उसके सर पर डंडा से बार किया और गमछा से गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811