शानू मंसूरी गैरतगंज रायसेन
सोमवार शाम रोजा अफ्तार के बाद चांद दिखने के साथ ही मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाए जाने का औपचारिक एलान कर दिया गया है। दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, हैदराबाद, गैरतगंज समेत सभी जगह चांद का दीदार होते ही दिल्ली में सूरा कमेटी ने मंगलवार को ईद मनाए जाने का औपचारिक ऐलान किया है। रविवार को चांद न दिखने के बाद ईद का त्यौहार मंगलवार को मनाया जाना लगभग तय था, राजधानी भोपाल में भी रूहते हिलाल कमेटी ने मंगलवार को ईद-उल-फितर मनाए जाने का औपचारिक एलान किया है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में ईद के त्यौहार को लेकर जमकर तैयारीयां की जा रही थीं वहीं शहर के बाजार में भी त्यौहार के मद्देनजर लगातार चहल पहल बनी हुई थी जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। ईद के मौक़े पर होने वाली खुसूसी विशेष नमाज़े गैरतगंज तहसील के नगरीय एंव ग्रामीण इलाक़ो मे तय समय पर होंगी। ग़ैरतगंज, गढ़ी, देहगांव की ईदगाहों व अन्य मस्जिदो मे निम्न समय पर नमाज़ अदा कराई जाएगी।
1- गैरतगंज ईदगाह मे सुबह 7:30 बजे मौलाना जमाल उद्दीन साहब ईद की नमाज़ व खुतबा अदा कराएगे।
2-जामा मस्जिद गैरतगंज में 8:30 बजे मौलाना मुफ्ती मश्कूर साहब नदवी नमाज़ व ख़ुतबा अदा कराएगे।
3- गढ़ी ईदगाह मे 7:30 बजे मौलाना क़ारी अतीकुर्रहमान साहब ईद की नमाज़ व ख़ुतबा आदाब कराएगे।
4- गढ़ी की जामा मस्जिद मे मुफ़्ती इनामुर्रहमान साहब 8:00 बजे नमाज़े ईद-उल-फ़ितर व खुतबा अदा कराएगे।
5- देहगांव ईदगाह मे 7:00 बजे मौलाना कमरुद्दीन साहब ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ व ख़ुतबा अदा कराएगे।
6- देहगांव जामा मस्जिद मे ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ 7:30 बजे हाफ़िज़ हफ़ीज़ नमाज़ व खुतबा अदा कराएंगे।
ईद की नमाज के बाद सभी जगह ख़ुसूसी दुआ की जाएगी, ईद के मौके पर एक दूसरे को गले मिलकर ईद- की मुबारकबाद देने के साथ ही घरो मे सिवंय्या, शीरखुर्मा इत्यादि विशेष पकवान खाने का सिलसिला चलेगा।