Let’s travel together.

बारिश का पानी बचाने की पहल, शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायत के शासकीय भवन में बनवाया गया रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

0 46

– जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पानी की एक-एक बूंद को सहेजने के उद्देश्य से सरकारी भवनों पर करवाई रेन वाटर हार्वेस्टिंग

– शिवपुरी जनपद की सराहनीय पहल

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले में बारिश का पानी सहजने की अनोखी पहल शुरू की गई है। जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पानी की एक एक बूँद को सहेजने के उद्देश्य से शिवपुरी जनपद की सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करवाया गया है। इस रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से अब सरकारी भवनों की छत से पानी सीधे भूमि में जाएगा। जिससे भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी। प्रथम चरण में शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतों के कम से कम एक शासकीय भवन एवं जनपद परिसर में एकसाथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाई गयी। शिवपुरी जनपद में इसके लिए सबसे पहले जनपद के समस्त इंजीनियर एवं मैदानी अमले की एक कार्यशाला करवाई गई और इसके बाद इन्हें प्रशिक्षित किया गया।

74 पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया

शिवपुरी जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि पहले चरण में शिवपुरी जनपद पंचायत की 74 पंचायतों के एक-एक शासकीय भवन एवं जनपद परिसर में कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रथम चरण की सफलता के बाद द्वितीय चरण में जनपद शिवपुरी अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय भवनों के साथ साथ पीएम जनमन आवासों में ,पंचायत अंतर्गत बनने वाले नवीन शासकीय भवनों में इसे अनिवार्य किया जाएगा। ताकि बारिश का पानी बचाया जा सके। सीईओ ने बताया कि जलगंगा संवर्धन अभियान में सीएम सर से मिले निर्देशों के बाद जल संरक्षण को लेकर जनपद में अभी तक सभी 74 पंचायतों के कम से कम एक शासकीय भवन एवं जनपद परिसर में एकसाथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाई गयी। इससे भूमिगत जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी।

आगे पीएम जनमन आवासों में की जाएगी वाटर हार्वेस्टिंग-

शिवपुरी जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने बताया कि जलगंगा संवर्धन अभियान में तालाब बावड़ी जीर्णोद्धार, कुआं गहरीकरण एवं साफ़ सफाई, ट्रेंच निर्माण के साथ-साथ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य प्रत्येक पंचायत में कराए जा रहे हैं। एक एक बूँद सहेजना ही हमारा उदेश्य है इसमें आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब आगे पीएम जनमन आवासों में वाटर हार्वेस्टिंग की जाएगी। अधिकाारियों ने बताया कि शिवपुरी जनपद में प्रथम चरण की सफलता के बाद द्वितीय चरण में जनपद शिवपुरी अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय भवनों के साथ साथ पीएम जनमन आवासों में ,पंचायत अंतर्गत बनने वाले नवीन शासकीय भवनों में इसे अनिवार्य किया जाएगा। तृतीय चरण में सभी सामाजिक , शासकीय अशासकीय संस्थाओं, जनअभियान परिषद् से जुड़े संगठनों की मदद से प्रत्येक ग्रामीण को निजी आवास में उनके स्वयं के व्यय से रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811