Let’s travel together.

उच्च न्यायालय ने रायसेन जिला पंचायत के बार्ड क्रमांक 3 के  निर्वाचन को रिक्त करने के फैसले पर आगामी सुनवाई तक दिया स्थगन आदेश

0 82

रायसेन।उच्च न्यायालय जबलपुर ने रायसेन जिला पंचायत के बार्ड क्रमांक 3 के  निर्वाचन को शून्य कर रिक्त करने के फैसले पर  आगामी सुनवाई तक स्थगन आदेश दिया हे।इस बार्ड से राजेंद्र बघेल  निर्वाचित हुए थे।इसी चुनाव को लेकर राकेश चौकसे ने याचिका दायर की थी।याचिका में राजेंद्र बघेल के जाति को लेकर आपत्ति की गई थी।राजेंद्र बघेल ने स्वयं को पिछडी जाति का होने का शपथ पत्र दिया था।जबकि बघेल जाति सामान्य बर्ग मे आती हे। लेकिन बघेल न्यायालय में जाति सम्बन्धी प्रमाणपत्र प्रस्तुत नही कर पाए थे।इस कारण बार्ड 3 का चुनाव न्यायालय ने रिक्त घोषित किया था।और राजेंद्र बघेल् की सदस्य्ता समाप्त कर दी गई थी।इसके विरुद्ध राजेंद्र बघेल न्यायालय की शरण मे गये और उन्हे स्थगन मिल गया।

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रकरण क्रमांक डब्ल्यूपी 17520/2022 अंतर्गत श्री राकेश चौकसे विरूद्ध मध्यप्रदेश शासन व अन्य में पारित आदेश दिनांक 09 मई 2024 में जिला पंचायत रायसेन के वार्ड क्रमांक-3 के जिला पंचायत सदस्य श्री राजेन्द्र बघेल की सदस्यता समाप्त किए जाने से जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-3 को कार्यालयीन आदेश क्रमांक/2221/पंचा.प्रको./जि.प./2024 दिनांक 16 मई 2024 से रिक्त घोषित किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक डब्ल्यूपी 17520/2022 में पारित आदेश दिनांक 09 मई 2024 पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा डब्ल्यूए 1218/2024 में दिनांक 29 मई 2024 को पारित आदेश अनुसार उक्त प्रकरण पर आगामी सुनवाई तक स्थगन दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811