Let’s travel together.

‘ध्यान लगाने से ज्ञान नहीं आता..’, गांधी पर पीएम मोदी के बयान को खरगे ने बताया आश्चर्यजनक

0 61

लोकसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार के आखिरी समय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सवाल खड़े किए. खरगे ने कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा, ‘चुनाव शांतिपूर्ण हुए हैं, मैं मीडिया के सभी लोगों को बधाई देता हूं.’ इसके बाद पीएम पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि कल पीएम मोदी ने सारी दुनिया को बताया कि उन्हें महात्मा गांधी के बारे में एक फिल्म देखकर पता चला. पीएम अगर पढ़ते या पढ़े होते तो ऐसी बात नहीं करते. उनका बयान आश्चर्यजनक है.

उन्होंने कहा कि अगर पीएम को गांधी के बारे में नहीं मालूम तो उन्हें संविधान के बारे में भी नहीं मालूम होगा. 4 जून के बाद उन्हें फुर्सत मिलेगी तो गांधी की ऑटो बायोग्राफी और माई एक्सपेरिएन्सेस विथ ट्रुथ जरूर पढ़ें.

‘नरेंद्र मोदी की राजनीति नफरत से भरी हुई’

खरगे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी राजनीति नफरत से भरी हुई है. उन्होंने देश के लोगों के लिए कहा कि आज शाम चुनाव प्रचार खत्म होगा. 18वें लोकसभा चुनाव लंबे समय तक याद रखे जाएंगे. देश का हर नागरिक जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर एक साथ आया है और हमने मुद्दों के ऊपर वोट मांगा हैं.

विवेकानंद केंद्र से नहीं मिलेगा ज्ञान: खरगे

पीएम मोदी के ध्यान लगाने के लिए विवेकानंद केंद्र जाने पर चुटकी लेते हुए खरगे ने कहा कि विवेकानंद केंद्र में ध्यान लगाने या गंगा में डुबकी लगाने से ज्ञान नहीं मिलता, बल्कि उसके लिए पढ़ना पड़ता है. मोदी ने पिछले 15 दिन में 232 बार कांग्रेस का नाम लिया, 758 बार अपना नाम लिया, 573 बार इंडिया गठबंधन और विपक्षी पार्टियों की बात की, लेकिन एक बार भी महंगाई का नाम नहीं लिया. खरगे ने आगे INDIA ब्लॉक के साथियों से कहा कि वे एकजूट होकर बिना डरे चुनाव लड़े, साथ उन्होंने साथियों चुनाव में सफलता के लिए बधाई भी दी.

‘तानाशाही की ओर बढ़ रही है सरकार’

खरगे ने कहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को धर्म से जोड़कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ही नहीं किया बल्कि उसे नीचा भी दिखाया है. चुनाव से पहले कांग्रेस के खाते बंद कर दिए गए. 132 करोड़ का जुर्माना लगाया गया ताकि हम चुनाव में इन पैसों का इस्तेमाल न कर सकें. सरकार तानाशाही की ओर आगे बढ़ रही है जनता को ये बात समझ गई है कि ये सरकार संविधान पर वार करेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811