Let’s travel together.
Ad

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने छात्रों और अभिभावकों से कहा-करें स्कूल मैनेजमेंट से चार सवाल

0 26

जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने छात्र और अभिभावक से कहा कि स्कूल मैनेजमेंट से कुछ सवाल करें। 25 जनवरी 2018 से राज्य शासन ने फ़ीस वृद्धि के पैमाने तय कर दिये थे। अपने हक के लिए सवाल करें। किसी को भी अपनी गाड़ी कमाई पर डाका डालने का मौक़ा न दें।

अपने हक के लिए करें सवाल

 

स्कूल मैनेजमेंट से कुछ सवाल करें कि आपने आडिट रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की है? आपकी वार्षिक प्राप्तियों का आधिक्य कुल प्राप्तियों के 15% से कम है? आपने औचित्य सहित फ़ीस वृद्धि की सूचना सत्र प्रारंभ होने के 90 दिवस की अवधि में दे दी है? व आपने 10% से अधिक फ़ीस वृद्धि के लिये सक्षम स्वीकृति ज़िला कलेक्टर या राज्य शासन से प्राप्त कर ली है? यदि स्‍कूल वालों का जवाब नहीं हो तो किस हक़ से हमारी जेब हल्की कर रहे हो?

 

स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों की होगी जांच

 

लगभग जिले के 1000 से ज्यादा स्कूलों में फीस,किताबें और स्टेशनरी में की जा रही मुनाफाखोरी पर सख्त कार्रवाई के बाद अब प्रशासन कार्रवाई को और विस्तार देने में जुट गया है. स्कूलों में राइट टू एजुकेशन के तहत होने वाले एडमिशन में कई तरह की शिकायत सामने आई है. इसके बाद इस पूरी प्रक्रिया को भी जांच में लेने की तैयारी है।

 

फीस में की मुनाफाखोरी में गिरफ्तार 20 लोगों से पूछताछ

 

फीस में की मुनाफाखोरी में अब तक गिरफ्तार किए गए 20 लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में 51 लोगों को आरोपी बनाया गया है इनमें 31 की तलाश भी की जा रही है.अब तक की पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इनमें मुख्य तौर पर कई स्कूलों ने किताब प्रकाशनों से पुरानी किताबों को कोर्स में जोड़ा गया. वही पुस्तक विक्रेताओं को मुफ्त में उपलब्ध कराई गई, जिसके बाद उन्होंने इसे एमआरपी पर अभिभावकों को बेच दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811