Let’s travel together.

पहले प्यार, फिर मंदिर में शादी… ऑटो लेने के बहाने गायब हुआ प्रेमी, पकड़ में आया तो जमकर धुना

0 30

बिहार के पूर्णिया जिले में जीरो माइल के पास उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक लड़की और लड़के के बीच मारपीट होने लगी. वहीं लड़की ने लड़के को पकड़ कर रखा था और उसे अपना पति बता रही थी. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर दोनों लड़का और लड़की को पकड़ कर थाना लेकर आई. वहीं युवती ने बताया कि लड़का उसका पति है, जिसने पूर्णिया के आस्था मंदिर में उससे शादी की थी.

युवक शादी करने के बाद ऑटो लाने के बहाने वहां से गायब हो गया था. उस घटना के बाद युवती, युवक को खोजती रही. उसे खोजते-खोजते जब वह जीरो माइल के पास पहुंची तो उसने देखा कि युवक फोन पर बात कर रहा था. युवक को फोन से बात करता देख युवती ने उसे पकड़ लिया और थाने में शादी का पूरा वीडियो और फोटो दिखाया.

मां के इलाज के दौरान दोनों में हुआ था प्यार

पीड़ित युवती ने बताया कि वह फिजियोथेरेपी क्लिनिक में काम करती है. साल 2019 में अंजनी कुमार नाम का युवक अपनी मां का इलाज कराने के लिए क्लिनिक में लेकर आया था. वहीं मरीज के नाम और डिटेल लेने में मोबाइल नंबर भी शेयर किया गया था. एक दिन महिला के न आने पर उसे फोन किया गया, जो कि उसके बेटे का नंबर था.

पीड़ित युवती ममता कुमारी ने बताया कि युवक के पास नंबर चले जाने से वह बार-बार मैसेज और फोन भी करने लगा. युवती ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से आती है, जबकि लड़का उच्च जाति का ब्राह्मण है. जब इस बात की दुहाई लड़के को दी गई तो लड़के ने कहा कि “प्यार में जाति धर्म नहीं देखा जाता है”. जिसके बाद युवती उसके झांसे में आ गई और दोनों मिलने लगे. युवती ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई मगर शादी और समाज की दुहाई देकर उसका गर्भपात करवा दिया गया.

युवक की करतूत देख घरवालों ने करा दी थी दूसरी शादी

युवती ने बताया कि लड़के के इस व्यवहार के कारण से वह समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है. फिर युवती ने महिला थाने में युवक और उसके घरवालों के ऊपर मामला दर्ज कराया. इधर अपने बेटे की करतूत देखकर घरवालों ने आनन-फानन में युवक की शादी समस्तीपुर जिले में करवा दी. जब यह बात युवती को पता चली तो वह युवक को खोजने लगी. आने-जाने वाले रास्ते मे उसका इंतजार करने लगी.

इसी खोजबीन के दौरान युवती को गुलाबाग के जीरो माइल के पास युवक दिखाई दिया. उसे देखकर वह शोर मचाने लगी और युवक को पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इस घटना में युवती की बहन के आंख में गंभीर चोट भी आई है. युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811