अंकुर सेठ ने अपने कार्यकाल के दौरान जफर की खूब मदद की
अब अंकुर सेठ के खिलाफ होगी विभागीय जांच, नोटिस का जवाब नहीं देने पर किया सस्पेंड
विदिशा से राजीव शर्मा
बिजली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कंपनी के जी एम अंकुर सेठ निलंबित कर दिया है। आरोप है कि अंकुर सेठ ने अपने कार्यकाल के दौरान गंजबासौदा के भूमाफिया जफर कुरेशी की खूब मदद की।जफर और अंकुर सेठ में कितनी मित्रता और अंतरंगता थी इसका एक ऑडियो में दोनो की बातचीत से पता चलता है जो हाल ही में वायरल हुआ है।अंकुर सेठ वर्तमान में रायसेन सर्किल के महाप्रबंधक GM के पद पर पदस्थ है।
बिजली कंपनी माफिया जफर कुरैशी पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कॉलोनियों में बिजली लाइन के काम में उसकी मदद करने वाले जीएम अंकुर सेठ के खिलाफ बुधवार को विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए थे। कंपनी के नोटिस का जवाब नहीं देने पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने अंकुर सेठ को सस्पेंड कर दिया है।
पिछले दिनों जफर पर कार्रवाई के बाद अंकुर सेठ का एक आडियो भी लीक हुआ था। इसमें जफर और अंकुर सेठ मोबाइल पर बातें कर रहे थे। इससे साफ हो गया था कि अंकुर सेठ ने अपने कार्यकाल के दौरान जफर की खूब मदद की।
विदिशा में बिजली कंपनी के जीएम रहते हुए अंकुर सेठ ने कॉलोनियों के बिजली लाइन के काम में लापरवाही बरती थी । इसके साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी की थी। इस संबंध में कंपनी की तरफ से अंकुर सेठ को नोटिस जारी किया गया लेकिन उन्होंने जवाब पेश नहीं करने पर सस्पेंड किया गया है।