भोपाल। आज भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन यानी 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा दतिया में 47.5 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का दावा है कि अभी गर्मी का प्रकोप ऐसे ही जारी रहेगा।वही गुना और ग्वालियर 45.5 डिग्री सेल्सियास,नौगाँव 44.8,खजूराहो 44.8, धार 44.4,रतलाम 44.2,उज्जैन 44, टीकमगढ 44,सागर43.4,इन्दौर43.1, खंडवा 43.1,भोपाल, सतना, दमोह,खरगोन शिवपुरी 43 डिग्री सेल्सियास रहा। वही रीवा 42.8,नरसिंहपुर 42.6,रायसेन 42.4
,सीधी 42,उमरिया41.2,जबलपुर 41,बैतूल
40.7,नर्मदापुरम,39.4,मंडला 39.2, सिवनी 38,छिंदवाड़ा 37.6,मलाजखंड 37.5 और पचमढ़ी का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा।