Let’s travel together.

उरला की डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों ने फिर दिया मानवीयता का परिचय

0 129

तत्काल पहुचकर हादसे में गंभीर तीन युवतियों को कराया एम्स में भर्ती

तलाश कर फरार हुई कार को भी पकड़ा

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

उरला पुलिस के डायल 112 सेवा में तैनात पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर मानवीयता का परिचय दिया है उन्होंने रविवार की देर शाम उरला के समीप हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार तीन युवतियों को तत्काल एम्स ले जाकर भर्ती कराया और स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हुई तवेरा कार को भी पतासाजी कर पकड़ने में कामयाबी हांसिल की।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम उरला की डायल 112 को सूचना मिली कि स्कूटी सवार 3 युवतियो को कार ने टक्कर मार दी है जिससे तीनो युवतियां गंभीर रुप से घायल होकर बेहोशी की हालत में पड़ी हैं इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर डायल 112 कर्मियों ने तीनों युवतियों को अपनी गाड़ी में बैठा कर एम्स हॉस्पिटल ले जाकर एडमिट कराया और एक्टिवा सवार युवतियों को ठोकर मार कर भागे टवेरा गाड़ी को पकड़कर थाना ले गए।

बताया जाता है कि युवतियां इंद्रप्रस्थ भाटा गांव स्थित वंडर पार्क से घूम कर वापस जागृति नगर बिरगांव लौट रही थी बिलासपुर मार्ग के नए बाईपास रोड में छत्तीसगढ़ महतारी चौक उरला के पास यह हादसा हुआ जहां रांग साइड से आ रही टवेरा गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया ओर तीनों युवतियां मौके पर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई।
इधर आमानाका से भी वाहन मौके पर पहुच गया और आरक्षक भारतेंद्र साहू और विनोद दुबे के टीम के दोनों गाड़ियों के वाहन चालक नोहर सिंह पटेल और चिंतामणि नायक ने मिलकर तीनों घायल युवतियों में से दो युवतियों को 108 की गाड़ी में और एक युवती को अपनी गाड़ी में बैठा कर एम्स हॉस्पिटल में जाकर भर्ती किए । इसी बीच उरला टाइगर 2 की टीम ने ठोकर मार कर भाग रहे टवेरा गाड़ी को पकड़ लिया और थाना ले गए।
एक्सीडेंट में घायल युवतियों के नाम पिंकी साहू पिता गौतम साहू उम्र 22 वर्ष ,तनुजा सिन्हा पिता भूषण सिंह उम्र 24 वर्ष और रीना वर्मा पिता जितेंद्र वर्मा उम्र 24 वर्ष है तीनों जागृति नगर बिरगांव के रहने वाले हैं तीनों घायल युवतियों के परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट में घायल युवतीयों को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराने और ठोकर मार कर भाग रहे तवेरा वाहन को पकड़ने के लिए 112 सेवाओं का आभार जताया।
एक बार फिर से 112 इमरजेंसी वाहन के पुलिस कर्मियों ने एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल 3 युवतियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी गाड़ी में बैठा कर एम्स हॉस्पिटल में जाकर एडमिट करवाया और एक्टिवा सवार युवक युवतियों को ठोकर मार कर भागे टवेरा गाड़ी को पकड़कर थाना ले गए।

रविवार को लगभग 7:00 बजे इंद्रप्रस्थ भाटा गांव स्थित वंडर पार्क से घूम कर वापस जागृति नगर बिरगांव लौट रहे एक्टिवा सवार तीन युवतियों को बिलासपुर नए बाईपास रोड में छत्तीसगढ़ महतारी चौक उरला के पास रॉन्ग साइड से आ रही टवेरा गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों युवतियां मौके पर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई सूचना मिलने पर 112 की उरला और आमानाका की गाड़ियां मौके पर पहुंची और और आरक्षक भारतेंद्र साहू और विनोद दुबे के टीम के दोनों गाड़ियों के वाहन चालक नोहर सिंह पटेल और चिंतामणि नायक ने मिलकर तीनों घायल युवतियों में से दो युवतियों को 108 की गाड़ी में और एक युवती को अपनी गाड़ी में बैठा कर एम्स हॉस्पिटल में जाकर भर्ती किए । इसी बीच उरला टाइगर 2 की टीम ने ठोकर मार कर भाग रहे टवेरा गाड़ी को पकड़ लिया और थाना ले गए।
एक्सीडेंट में घायल युवतियों के नाम पिंकी साहू पिता गौतम साहू उम्र 22 वर्ष ,तनुजा सिन्हा पिता भूषण सिंह उम्र 24 वर्ष और रीना वर्मा पिता जितेंद्र वर्मा उम्र 24 वर्ष है तीनों जागृति नगर बिरगांव के रहने वाले हैं तीनों घायल युवतियों के परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट में घायल युवतीयों को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराने और ठोकर मार कर भाग रहे तवेरा वाहन को पकड़ने के लिए 112 सेवाओं का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811