Let’s travel together.

MRP से अधिक कीमत पर बेच रहे थे शराब, तीन दुकानों पर कार्रवाई

0 27

देवास। आबकारी विभाग ने शहर की शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक कीमत में शराब बेचे जाने पर कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने दुकानों से शराब खरीद कर शिकायतों की सत्यता जांची और तीन दुकानों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

बता दें कि शहर सहित जिले भर की शराब दुकानों पर 1 अप्रैल से ही कीमत से अधिक पर शराब बेचे जाने की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही हैं। विभाग की टीम लगातार दुकानों पर शराब खरीदकर शिकायतों की सत्यता की जांच कर रही है। पिछले कुछ दिनों से शहर की शराब दुकानों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायतें इंटरनेट मीडिया पर जाहिर की थी। कुछ लोगों ने दुकानों पर शराब खरीदते हुए वीडियो भी बनाए और एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने की बात इंटरनेट मीडिया पर बताई।

विभा ने टीम बनाकर भेजा

गुरुवार को भाजपा के एक पदाधिकारी ने भी दुकान पर अधिक दाम में शराब मिलने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर बात रखी थी। इधर विभाग को विकास लोखंडे ने लिखित शिकायत भी इस संबंध में की थी। इसके बाद विभाग ने गुरुवार रात शहर की दुकानों पर अपनी टीमों को ग्राहक बनाकर भेजा। टीमों को भी शहर की विभिन्न दुकानों पर एमआरपी से अधिक दाम पर शराब दी गई, जिसके बाद संबंधित दुकानों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

नई रेट लिस्ट लगाई जाएगी

सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि टीमों को बावड़िया, नावेल्टी चौराहा और मक्सी रोड की दुकानों पर शराब खरीदने के लिए भेजा गया था, जहां अधिक दाम पर शराब बेचने की पुष्टि हुई। मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर के पास भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत लाइसेंसी को नोटिस देकर जवाब मांगा जाता है और उत्तर संतोषजनक नहीं होने पर एक दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड होता है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानों पर नई रेट लिस्ट अगले दो दिनों में लग जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811