पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बीकल पुर बूथ पर,सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला भाजपा कार्यालय में किया पार्टी का ध्वजारोहण
जिला मुख्यालय सहित सभी 22 मंडल एवं 1236 बूथों पर भाजपाइयों ने उत्साह के साथ मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
सी एल गौर रायसेन
जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी 22 भाजपा मंडलों एवं सभी 1236 बूथों पर भाजपा का स्थापना दिवस भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया, स्थापना दिवस के उपलक्ष में सर्वप्रथम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए, इसके पश्चात भाजपा पार्टी का ध्वजारोहण हर्षोल्लास के वातावरण में किया गया। साथ ही भाजपा पार्टी के लिए बलिदान देने वाली महान हस्तियों का स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

शनिवार को भाजपा स्थापना दिवस के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा के चुनाव संचालक ठाकुर रामपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के वीकलपुर बूथ क्रमांक 267 पर पार्टी का ध्वजारोहण करते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ऋषभ सर पर श्री चौहान ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पार्टी के शुरुआती स्थापना दिवस से लेकर पार्टी संविधान के बारे में विस्तार के साथ बताया ।

जिला भाजपा कार्यालय में सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने किया पार्टी का ध्वजारोहण
भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष में शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय स्थित पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर सांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने सर्वप्रथम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके पश्चात डॉक्टर चौधरी ने भाजपा कार्यालय भवन पर पार्टी का ध्वजारोहण किया ।

कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि आज बड़े हर्ष विषय है कि हम सभी पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम मना रहे हैं, हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हम पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी की महान हस्तियां डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित अटल बिहारी वाजपेई जैसी कई महान हस्तियों ने भाजपा पार्टी के लिए बलिदान दिया है उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा, उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बलिदान देने वाली महान हस्तियों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर भाजपा की मजबूती के लिए काम करते रहना है, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट जाने एवं लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि आज हम हर्षोल्लास के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं, 1980 से लेकर अभी तक भाजपा पार्टी का तेजी के साथ विस्तार हुआ है आज की दौर में भाजपा देश की ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी बन गई है, उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बलिदान दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पार्टी के सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे जिन्होंने कहा था कि सूरज निकलेगा और कमल भी खिलेगा, आज हम और आप हमारे महान हस्तियों के द्वारा दिए गए बलिदान के कारण इस मुकाम तक पहुंचे हैं और देश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा मजबूत स्थिति में है, उन्होंने भाजपा पार्टी के संविधान के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा नेता एस मुनियन, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, राकेश तोमर, जमना प्रसाद सेन, पूर्व नपा अध्यक्ष मंजू सिंह कुशवाह, बृजेश चतुर्वेदी, अनिल चौरसिया, शिवराज सिंह कुशवाह, बबलू ठाकुर, हेमलता रघुवंशी, जितेश ठाकुर, अमित कटियार, कैलाश ठाकुर, देवेंद्र यादव, ब्रज विश्वकर्मा, शुभम रावत, आदित्य चावला , राकेश, विकास लोहट, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राकेश तोमर ने किया।