फायर बिग्रेड की तीन दमकलो ने आग बुझाने में कड़ी मशक्कत
रायसेन। जिले के बेगमगंज में गुजरी रात एक डीजल टैंकर में भीषण आग लग गई।फायर बिग्रेड की तीन दमकलो ने आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की बेगमगंज के पास ग्राम खिरिया में रोड प्लांट पर खड़े डीजल से भरे टैंकर में ये भीषण की लगी।
आग इतनी भीषण थी कि धूं धू कर डीजल से भरा पूरा टैंकर जल गया।सड़क निर्माण ठेकेदार के प्लांट पर डीजल लेकर आए टैंकर मैं अज्ञात कारणों से आग लगना बताया जा रहा हे।देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।ड्राइवर कंडक्टर सहित वहां पर मौजूद लेबर खतरा देखकर दूर भागे।राहतगढ़ सहित बेगमगंज की दो दमकलों ने पहुंचकर बामुश्किल आग पर काबू पाया।दमकल के चालक अजीज खान, फायरमैन अक्षय दूसरी दमकल के चालक संदीप फायरमैन शकील कुरेशी ने साहस का परिचय देते हुए टैंकर है आग बुझाई ।आग इतनी भीषण थी की टैंकर बीच में से पिचक सा गया है। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी।इस कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना फायरमैनो को करना पड़ा।