बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
रायसेन जिले के बरेली में आंगनबाड़ी एवं सहयिकाओ की एक माह से चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल का आखिर सब्र का वांध टूट गया ओर अपनी मांगो को मनवने के लिये पिपरिया नाके पर चक्का जाम कर दिया बरेली सिलवानी उयदपुरा परियोजना की कार्यकर्ताओ ने लक्ष्मी राजपूत के नेतृत्व मे चक्का जाम कर चारो तरफ के रास्ते वन्द कर तपती धूप मै नारे वाजी करती रही प्रशासनिक अधिकारियो के व्दारा लाख समझाईश देने के वावजूद भी कार्यकर्ताये अडिग रही।
अनेक कार्यकर्ताये वेहोश हुई तो कईयो को चक्कर आ गये ,बाड़ी की कार्यकर्ता सरिता शर्मा को वेहोशी की हालत मे सिविल अस्पताल ले गये वहा उसका ईलाज कराया गया डाक्टर ने रायसेन रिफर कर दिया पर वह रायसेन नही गयी। वही कोटपार की कार्यकर्ता सविता
पटेल को चक्कर आया गिरने से हाथ फेक्चर हो गया उसे भी सिविल अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया चिलचिलाती धूप मे कार्यकर्ताये नारे वाजी करती रही हटने को तैयार नही थी चक्का जाम मे प्रमुख रुप से लक्ष्मी राजपूत ,सुनीता पस्टारिया,लक्ष्मी कुशवाह,सुषमा शर्मा, साधना भार्गव, विमला चौहान ,रेखा भार्गव,वीनू लोधी,प्रतिभा श्रीवास्तव आदि थी।