Let’s travel together.

बरेली पुलिस की तत्परता से दो लाख की लूट के आरोपी गिरफतार,दो लाख की लूट में 1 लाख 40 हजार बरामद

0 68

लूट की सफलता के लिए पुलिस ने किया व्यापारियों का सम्मान

पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीयगिरोह का पर्दाफाश

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

वर्तमान में बरेली पुलिस की जितनी सराहना की जाये वह कम है, जीहां कम समय में अन्धेकत्ल की गुत्थी सुलझाना फिर बैंक के सामने खंडरआज की महिला से दो लाख रुपए की लूट का का पर्दाफाश करना जिला पुलिस अधीक्षक थानाप्रभारी विजय कुमार त्रिपाठी की सूझबूझ का ही नतीजा है।
आपकों बता दें कि दिनांक 19/22024 को फरियादी भगवान सिंह राजपूत निवासी खंडरआज ने बरेली थाने में दो लाख की लूट होने कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने अपराध क्रमांक 105/ 24 धारा 379 भादवि का पंजीवध्द कर विवेचना में लेकर छानवीन शुरू कर दी।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुरेश कुमार दामले एवं थानाप्रभारी विजय त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर तलाश पतारसी शुरू कर दी गई।
**कैसे दवओचआ पुलिस ने आरोपी को —पुलिस ने अपनी सूझबूझ से नगर,के व्यापारियों,वैंक, टोल प्लाजा परके सीसीटीवी केमरो के फुटेज बड़ी बारीकी से देखा गये जिसमें दो व्यक्ति संदेहात्मक मिलें फुटेज के आधार पर तलाश करने पर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चन्द्र भान उर्फ ववलू नट निवासी वउढआर जिला शहडोल है,जिसकी तलाश पतारसी हेतु सहायक उप निरीक्षक संतोष चौहान हमराह टीम को भेजा गया।शहडोल के आस-पास वुढार में तलाश करनें पर चन्द्र भान उर्फ ववलू को पुलिस ने धर दवोचा पूछताछ में वताया कि लूट की घटना को राजेश नट के साथ करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से लूट के 1लाख 40हजार रूपए बरामद किए एवं लूट की वारदात में शामिल मोटरसाइकिल भी बरामद की। आरोपी चन्द्र भान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है एवं साथी राजेश नट की तलाश जारी है। वताया जाता है कि आरोपी आदतन अपराधी है म.प्र.ही नहीं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में अपराध दर्ज़ है।


इनकी रही सराहनीय भूमिका —-लूट की घटना को शीघ्र ही पर्दाफाश करने में थानाप्रभारी विजय त्रिपाठी, उपनिरीक्षक नेहा अहिरवार, उपनिरीक्षक दीपक वर्मा, संतोष चौहान, राजेश राजपूत, नारायण भार्गव, मुकेश पटेल, श्याम सिंह गोविंद वरदै, महेंद्र रावत,मुकेश यादव की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही नगर में बरेली पुलिस की प्रसंशा की जा रही है।
थानाधिकारी ने व्यापारियों का किया सम्मान

बरेली थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने नगर के व्यापारियों का सम्मान टाकीज चौराहे पर सहृदयता दिखाते हुए किया थानाप्रभारी ने वताया य़दि सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते तो अपराधी पकड़ में नहीं आते यदि नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तो अपराधी जल्दी ही पकड़ें जायेंगे व्यापारियों का वड़ा योगदान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811