Let’s travel together.

दो बच्चों की मां से इश्क लड़ा बैठी युवती, परिवार को छोड़ मुस्लिम महिला से शादी करने पर अड़ी

0 79

यूपी के हाथरस से डेढ़ महीने पहले एक युवती अचानक से लापता हो गई थी. जिसे पुलिस ने नोएडा से बरामद किया है. युवती एक शादीशुदा मुस्लिम महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती को जब बरामद किया गया तो उसने परिजनों के साथ जाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वो इस मुस्लिम महिला से शादी करना चाहती है. लेकिन काफी समझाइश के बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया.

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, मुस्लिम महिला बरेली की रहने वाली है. उसकी कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर हाथरस की रहने वाली युवती से दोस्ती हुई. दोनों ने कुछ दिन बात करने के बाद फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए. फिर फोन पर दोनों की बातें होने लगीं. मुस्लिम महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. इसलिए वो अपने दो बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी.

जब हाथरस की युवती से उसकी दोस्ती हुई तो उसे वो काफी पंसद आई. युवती को भी मुस्लिम महिला अच्छी लगने लगी. जल्द ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. दोनों जानते थे कि समाज उन्हें साथ रहने नहीं देगा. इसलिए हाथरस की रहने वाली युवती डेढ़ महीने पहले घर में बिना बताए नोएडा आ गई. मुस्लिम महिला पहले से ही यहां दो बच्चों के साथ रह रही थी. दोनों फिर साथ रहने लगे.

उधर युवती के परिजनों ने हाथरस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने युवती का पता लगा लिया. फिर बुधवार को पुलिस ने मुस्लिम महिला के घर से युवती को बरामद कर लिया. दोनों को थाने लाया गया. युवती के परिजन भी थाने पहुंचे. वे उसे घर ले जाने लगे तो युवती ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया. कहा कि वो मुस्लिम महिला से प्यार करती है और इसी से शादी करेगी.

मुस्लिम महिला ने भी कहा कि वो भी युवती से उतना ही प्यार करती है. क्योंकि पति से उसे कभी प्यार नहीं मिला जो उसे इस युवती से मिला है. दोनों ही शादी के लिए जिद पर अड़ गए. तब पुलिस ने उन्हें काफी समझाया. काफी देर तक समझाने के बाद आखिरकार युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811