Let’s travel together.

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज स्वजन ने युवक-युवती को खेत में ले जाकर बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0 48

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खंडारा किला निवासी युवती ने एक माह पहले रानीपुर निवासी युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज युवती के स्वजन ने मंगलवार रात्रि में दोनों को घर से जबरन खेत पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक के पड़ोसी की सूचना पर जब कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची तो स्वजन ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने रात्रि में युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराकर उसके पिता और मामा को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी देव करण डहेरिया ने बताया कि रानीपुर निवासी शिवम पिता एमआर बर्डे ने खंडारा किला निवासी 18 वर्षीय युवती से 8 फरवरी 2024 को प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के स्वजन इससे नाराज थे और दोनों को तलाश रहे थे। मंगलवार रात में स्वजन को उनके गोठाना में निवास करने की जानकारी मिल गई। युवती के पिता, भाई और मामा वहां पहुंचे और दोनों को जबरन बंधक बनाकर अपने साथ कार से खंडारा किला स्थित खेत ले गए। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले संदीप ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। स्वजन ने खेत ले जाकर दोनों को बेल्ट, पाइप से दोनों को बेरहमी से पीटा। संदीप ने तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस किला खंडारा पहुंची तब युवती के मामा और पिता ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव से युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराया और अस्पताल लाई। तहसीलदार ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं।

प्रेम विवाह करने वाली युवती ने बताया कि परिवार के लोग प्रेम विवाह से नाराज थे। हमें जबरन घर से बंधक बनाकर ले जाया गया और खेत में मारपीट की गई। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो हम दोनों की हत्या कर देते। कोतवाली थाना प्रभारी डहेरिया ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 365, 294, 323, 452, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। युवती के पिता शेषराव पवार और मामा रितेश को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     जान जोखिम मे डाल रेलवे लाइन पार कर स्कूल के हेडपंप कई लाते हे ग्रामीण पानी     |     नरबाई की आग से मचा हाहाकार,गांव तक पहुंची आग तो ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू     |     मध्य प्रदेश में 14 आईएफएस ऑफीसर हुए इधर से उधर, प्रतिभा शुक्ला संभालेंगी रायसेन सामान्य वन मंडल की कमान     |     बकस्वाहा में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: नगर बंद, हाईवे जाम, पुलिस पर उठे सवाल     |     शिवपुरी में लगा रोजगार मेला, 238 अभ्यर्थियों का हुआ प्राथमिक चयन     |     कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला जलाया, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए     |     48 घंटो में कोतवाली पुलिस ने सागर रोड पर बैंक के पास हुई 80 वर्षीय बुजुर्ग से चोरी की घटना का किया खुलासा     |     चारों तरफ आग ही आग, दिन रात आ रही सायरन बजाती दमकलों के दौड़ने की आवाजें     |     पहलगाम नरसंहार के विरोध में अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहे मृतकों को दी श्रद्धांजलि     |     प्रधानमंत्री की दो टूक :: आतंकियों और हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811