Let’s travel together.

पहले आप आए थे लेकिन हम गायब हो गए थे, अब आपके साथ रहेंगे… नीतीश ने किया वादा तो हंस पड़े मोदी

0 41

तकरीबन 18 महीने बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक साथ मंच पर दिखाई दिए. लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं. इसी बीच औरंगाबाद में हुई जनसभा में पीएम और नीतीश कुमार ने साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. जिसके बाद सीएम नीतीश ने अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी बिहार आते रहेंगे. ये मेरे लिए खुशी की बात है. उन्होंने पीएम मोदी की ओर देखते हुए कहा, ‘आप पहले आए थे लेकिन हम गायब हो गए थे. लेकिन हम फिर आपके साथ हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम अब इधर-उधर होने वाले नहीं है’.

सीएम नीतीश ने कहा कि आने वाले चुनाव में मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम 400 सीटें जीतेंगे. इसके अलावा अन्य पार्टियों पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा, ‘बाकी लोग जो इधर-उधर कर रहा है उनका कुछ नहीं होने वाला है’. सीएम ने पीएम की ओर देखते हुए कहा कि बिहार में जो भी विकास होता रहेगा उसका क्रेडिट हम आपको देते रहेंगे. इस दौरान सभा में मौजूद सभी सर्मथक जोर-जोर से मोदी के नारे भी लगाने लगे. जिसके बाद सीएम ने अपने समर्थकों से कहा कि हमें एक साथ जुट कर काम करना है और एक दूसरे से विवाद नहीं करना है.

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है. अपने इस दौरा में पीएम मोदी 34 हजार करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे. जिसमें 21,400 करोड़ औरंगाबाद के लिए और 13,400 करोड़ की सौगात बेगूसराय के लिए होगा. इसके अलावा पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसमें आरा बाई पास रेल लाइन का शिलान्यास, किसानों के लिए ‘1962 फार्मर्स एप’ लॉन्च, 1.48 लाख करोड़ की तेल-गैस क्षेत्र की परियोजनाएं सहित कई अन्य योजनाएं शामिल हैं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा ?

नीतीश कुमार के अलावा मंच पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में परिवारवाद के लोग अपने माता-पिता के द्वारा बनाई गई पार्टियों के शीर्ष पदों पर बैठे हैं. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार काम की शुरुआत भी करती है, उसे पूरा भी करती है और जनता को समर्पित भी करती ही. इसके अलावा पीएम मोदी ने शिलान्यास किए गए प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जिक्र किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     अभाविप ने जिले भर में फूके पाकिस्तान व आतंकवाद के पुतले     |     सेंट्रल बैंक ने किया कृषक संध्या एवं डिनर मीट का आयोजन     |     आक्रोशित हुए पं. प्रदीप मिश्रा, बोले भारत की भूमि पर हिंदुओं की मौत कब तक होगी     |     इंदौर-भोपाल हाईवे पर पलटा शराब से भरा ट्रक, ड्राइवर की मौत, धड़ से अलग हुआ सिर     |     ब्लॉक कांग्रेस ने  आतंकबाद का पुतला जलाया,केंडिल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि     |     पाकिस्तान का पुतला जलाकर गांव वालों पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए     |     गांव के चारों ओर नरवाई की आग से मचा हाहाकार, गांव तक पहुंची आग     |     राशन का लाभ सुनिश्चित करने के लिए पात्र हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक ई-केवायसी कराना अनिवार्य     |     छापेमारी के दौरान पुलिस को मिला भारी मात्रा मे अवैध रूप से रखा हुआ पेट्रोल, डीजल, एथेनॉल     |     यातायात पुलिस ने रोड किनारे फल सब्जी का ठेला लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने वालो पर की कार्रवाही     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811