सांची से देवेंद्र तिवारी
लगातार गर्मी अपना रोद्र रूप दिखा रही हैं जिससे लोगों को घर में ही रहकर कूलर पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है हालांकि आज हाटबाजार नगर में लगता है परन्तु गर्मी के कहर ने हाटबाजार को भी फीका कर दिया हाटबाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकान तो लगा रखी परन्तु बार बार ठंडे पानी तथा छांव की तलाश में यहां वहां बैठे दिखाई दिए सूनी दुकान देख नगर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं को भी दुकानदारों की सब्जियों पर मुंह मारते दिखे जिससे दुकानदारों को मजबूरी में धूप में इन पशुओं को भगाते देखा गया बावजूद इसके तहबाजारी के रूप में दुकानदारों से अनाप शनाप वसूली तो की जाती है परन्तु व्यवस्था अधूरी रहती है जिससे यहां दुकानदारों को समस्या से जूझना पड़ता है ।