रतलाम: विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कड़ाके की ठंड में बाइक से भोपाल पहुंचने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। संचालक ने वीडियो जारी कर कमलेश्वर डोडियार पर आरोप लगाया है। वहीं, मामला सामने आने के बाद कमलेश्वर डोडियार ने आरोपों से इंकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ अवैध वसूली सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल बाजना के एक केमिस्ट ने सैलाना विधायक पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की थी। मामले में जांच के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
केमिस्ट तपन राय ने वीडियो जारी कर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप लगाए थे। केमिस्ट का कहना है कि विधायक उन्हें डरा और धमका रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उन्हे क्षेत्र में नहीं रहने देंगे। केमिस्ट यह वीडियो खासा वायरल हुआ था।