Let’s travel together.

ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! गोली की रफ्तार से आई गेंद को एक हाथ से लपका

0 35

क्रिकेट मैच में कैच की क्या अहमियत है, ये हर कोई जानता है. एक कैच से मैच का रुख बदल जाता है. दमदार दिख रही बैटिंग टीम अचानक बिखर जाती है. अब अगर वो कैच भी सनसनीखेज हो तो कहने ही क्या. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कुछ ऐसा ही कमाल किया. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मैथ्यू वेड ने शेफील्ड शील्ड के एक मैच में एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपकते हुए तहलका मचा दिया. उनके इस कैच के बाद बैटिंग टीम पूरी तरह से बिखर गई.

होबार्ट में शुक्रवार 1 मार्च से शुरू हुए शील्ड टूर्नामेंट के इस मुकाबले में तस्मानिया और विक्टोरिया की टीमें आमने-सामने थीं. तस्मानिया की टीम ने पहले बैटिंग की और सिर्फ 240 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए ओपनिंग कर रहे मैथ्यू वेड ने 32 रनों की पारी खेली, जबकि जेक डोरन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. विक्टोरिया की ओर से विल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए.

एक हाथ से जबरदस्त कैच

फिर जब बारी विक्टोरिया की आई तो उसने 48 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भी उसके पास मार्कस हैरिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू शॉर्ट जैसे बल्लेबाज थे, जो बड़ी पारियां खेल सकते थे. ऐसा कुछ हो पाता, उससे पहले ही मैथ्यू वे़ड का चमत्कार देखने को मिल गया. बोउ वेब्स्टर की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले का किनारा लगा और गेंद गली की ओर तेजी से उछल गई. यहीं पर वेड तैनात थे, जो इस बार विकेटकीपिंग नहीं कर रहे थे. तेजी से आए इस कैच को वेड ने अपने दाईं ओर लंबी छलांग लगाकर एक हाथ से लपक लिया.

फिर बिखर गई बैटिंग

ये नजारा देखकर वहां मौजूद हर खिलाड़ी, दर्शक और कमेंटेटर हैरान रह गए. किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. खुद हैंड्सकॉम्ब को भी यकीन नहीं हुआ कि वेड ने आखिर इस गेंद को कैसे लपक लिया. इस कैच का असर ये हुआ कि विक्टोरिया के विकेटों की झड़ी लग गई. सिर्फ 2 रनों के भीतर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. विक्टोरिया की हालत ये थी कि दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 81 रन पर 7 विकेट गंवा दिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात     |     आंवला की खेती में नया प्रयोग करने वाले किसान का दिल्ली में सम्मान     |     बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नगर बंद रहा     |     सीवेज प्लांट के स्थान परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी से मिला प्रतिनिधि मंडल     |     हत्या के प्रयास का 5000 रुपए का इनामी आरोपी  पिस्टल सहित  गिरफ्तार     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नगर बन्द,विशाल प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन     |     अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी,मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |     ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811