मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 देर रात कार के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई तो वही 6 लोग घायल हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल विदिशा हाईवे 18 संघमित्रा होटल के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी। जिससे कार में सवार मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं 6 घायल हो गए। सलामतपुर पुलिस द्वारा फंसे हुए घायल लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जिनको दीवानगंज एंबुलेंस 108 में डॉक्टर सुरेंद्र शाक्या द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां घायलों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर अशोकनगर से भोपाल लौट रहा था। तभी यह घटना घटित हो गई कार में चार महिलाएं, तीन लड़के और एक 3 माह की बच्ची थी। जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बालिका की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कार में देवेंद्र वाल्मीकि (30), आशी वाल्मीकि (19), धर्मवीर वाल्मीकि (8), बादल वाल्मीकि (10), सुमन वाल्मीकि (35), फूलवती वाल्मीकि (35), जमुना (17) सवार थे। इनमें से महिला का फूलवती और उसकी बेटी जमुना ने हादसे में जान गंवा दी। सलामतपुर ने बताया कि पुलिस बल जब घटनास्थल पहुंचा तो कार में लोग फंसे थे, जिन्हें काफी मशक्कत से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरी युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की जा रही है