बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में छात्रावास की छात्राएं कलेक्टर से मिलने के लिए पैदल निकल गईं। छात्राएं मूलभूत सुविधाओं को लेकर कलेक्टर से मिलना चाहती थीं। जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी छात्राओं से मिलने पहुंच गए तहसीलदार भी छात्राओं से मिलने के लिए पहुंच गए थे और छात्राओं को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन भी दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानसेमल शासकीय कन्या परिसर की 40 छात्राएं कलेक्टर से मिलने के लिए निकली थीं। बताया जा रहा है कि छात्राएं नवीन छात्रावास भवन की मांग कर रहीं हैं। सूचना पर विधायक भी मौके पर पहुंच गए थे। पानसेमल से छात्राएं चलकर खड़ीखम घाट पर पहुंच गई थीं।
जब स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो स्थानीय प्रशासन के अधिकारी खड़ीखम घाट पर पहुंचे और प्रिंसिपल संतोष पवार और हॉस्टल वार्डन, तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी छात्राओं को समझाने के लिए पहुंच गए। इसके बाद छात्राएं वापस हॉस्टल आ गईं। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।