केंद्र में हमारी सरकार आते ही अग्निवीर परीक्षा बंद करेंगे, भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, सचिन पायलट ने भी कही ये बात
रायपुर: लोकसभा चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की नीतियों और कामकाज को लेकर आक्रामक रहती है। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों न्याय यात्रा में लगातार मोदी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि यदि हमारी सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना को बंद करेंगे। फिर से पक्की भर्ती शुरु करवाएंगे।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “केंद्र में हमारी सरकार आते ही “अग्निवीर योजना” रद्द होगी, फिर से पक्की भर्ती शुरू होगी।” हालांकि, अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इसका लगातार विरोध कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस योजना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। सरकार का यह निर्णय एकतरफा था। इसमें कहा ये गया कि: – सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी। सेना की औसत आयु को कम और सेना का आधुनिकीकरण करना है। जबकि मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया। एक तरफ सरकार का कहना है कि हम डिफेंस एक्सपोर्ट से बहुत पैसा कमा रहे हैं, आत्मनिर्भर हुए हैं। ऐसे में अगर हम डिफेंस सेक्टर में इतने सक्षम हो रहे हैं, तो सरकार को हमारे सैनिकों के जीवन, उनके पेंशन और परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए काम करना चाहिए। अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि ये सेना के साथ खिलवाड़ है।