-सांसद ने विजेता उप विजेता टीम को किया सम्मानित
रायसेन के दशहरा मैदान पर स्थित जिला खेल परिसर में रविवार को लोकसभा स्तरीय टूर्नामेंट का समापन हुआ। समापन अवसर पर खेले गए फाइनल मैंच में बाड़ी एचएम एकता विजेता टीम रही है जिसे 1 लाख 51 हजार रूपए नगद एवं ट्रॉफी दी गई एवं उप विजेता बुदनी इलेवन रही जिसमें 75 हजार रूपए नगर एंव ट्रॉफी दी गई।
इसके अलावा विदिशा धमाका तृतीय रही जिसे 41 हजार रूपए व ट्रॉफी दी गई एवं चतुर्थ यंग बॉयस सांची रही जिसमें 21 हजार रूपए एवं ट्रॉफी दी गई। समापन अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा सहित भाजपा खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।