भोपाल । वस्त्र हस्तकला जन कल्याण विकास समिति भोपाल द्वारा आयोजित सामाजिक सांस्कृतिक व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम विरासत एक्सपो में गत दिवस दिवस “सांग्स ऑफ इंडिया” म्यूजिकल ग्रुप ने रंगारंग प्रस्तुति दी ।
समिति की अध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल ने बताया कि उक्त एक्सपो ओल्ड माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय त्रिलंगा में 16फरवरी से 25फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे देश के विभिंज राज्यों के बुनकर एवम शिल्पकार ने अपने प्रोडक्ट को पेश किया है इस अवसर पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं इसीतारतम्य में सांग्स ऑफ इंडिया के ग्रुप संचालक गायक मुकेश येसुदास तिवारी, सुनील सोन्हिया ,नीति मालवीय एवम नीतू रघुवंशी ने नए पुराने गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में गाकर मेले में आए संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया .
कार्यक्रम में सिने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी, मुकेश ,लता मंगेशकर, आशा भोसले से लेकर अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल ,अभिजीत, कुमार सानू आदि के लगभग 15 गाने प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर विरासत एक्सपो समिति एवम ग्रुप के कलाकारों ने संगीतकार गायक मुकेश येसुदास तिवारी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया कार्यक्रम में एंकर की भूमिका सुनील सोन्हिया ने अदा की.ठंड में लोगों ने देर रात तक गीत संगीत का आनंद उठाया