Let’s travel together.

PSL से नाम वापस लेकर जिसने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा, उस खिलाड़ी ने 24 घंटे के अंदर लिया एक और बड़ा फैसला

0 39

पाकिस्तान अपनी जिस घरेलू T20 लीग को लेकर इतराता है, इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने उसमें खेलने से इनकार कर दिया है. उसने कमिंग सीजन से अपना नाम वापस लेते हुए पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL को ठेंगा दिखा दिया है. वैसे इसमें ठेंगा दिखाने जैसी कोई बात नहीं होती अगर इस फैसले के ठीक 24 घंटे के अंदर उस खिलाड़ी ने एक और बड़ा फैसला ना किया होता. हम जिसकी बात कर रहे हैं इंग्लैंड के उस क्रिकेटर का नाम रीस टॉप्ले है.

इंग्लैंड के लंबी कद-काठी वाले तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने पाकिस्तान सुपर लीग से अपने हाथ खींच लिए हैं. PSL की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है. ये टूर्नामेंट कराची और लाहौर के अलावा मुल्तान और रावलपिंडी में भी खेला जाएगा. PSL 2024 के सबसे ज्यादा 11 मुकाबले कराची में खेले जाने हैं.

PSL से क्यों हटे रीस टॉप्ले?

अब पहले तो ये जानना जरूरी है कि रीस टॉप्ले ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL 2024 से हटने का फैसला क्यों किया? तो इसके पीछे की वजह रीस टॉप्ले ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से NOC के ना मिलने को बताया है. कहा जा रहा है कि टॉप्ले की इंजरी पर जोखिम मोल ना लेने के चलते ECB ने उन्हें NOC नहीं इश्यू करने का फैसला किया है.

24 घंटे के अंदर लिया ये फैसला पाकिस्तान को बर्दाश्त नहीं!

अब अगर ऐसा है कि तो फिर रीस टॉप्ले ने जो 24 घंटे के अंदक एक और बड़ा फैसला किया, उसका क्या? टॉप्ले ने पाकिस्तान सुपर लीग से हाथ खींचने के 24 घंटे के ही भीतर इंटरनेशनल T20 लीग यानी ILT20 के नॉकआउट स्टेज पर खेलने की घोषणा कर दी. उन्हें इस लीग में मुंबई अमीरात की टीम ने साइन किया है. ये डील कितने में हुई इसका तो पता नहीं लेकिन इसने PSL के दिल को छलनी करने का काम जरूर किया है. यही वजह है कि पाकिस्तान वाले इसे PSL की बेइज्जती भी मान रहे हैं.

रीस टॉप्ले का इंटरनेशनल करियर

बहरहाल, आपको बता दें कि रीस टॉप्ले व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम की अहम कड़ी हैं. साल 2015 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए 29 वनडे में 46 विकेट जबकि 25 T20I मैचों में 28 विकेट झटके हैं. रीस टॉप्ले ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में खेला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811