-290 बालिकाओं महिलाओं को 60 दिवस की ट्रेनिंग पूर्ण करने पर दिए प्रमाण पत्र
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं समर्थ संस्था द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिग दी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड में सुनारी सलामतपुर एवं सांची की 290 बालिकाओं महिलाओं को 60 दिवस की ट्रेनिंग पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान जो टिप्स सीखे एवम अपने आत्म विश्वास जो सकारात्मक बदलाव देखा उसके विषय में विस्तार से अनुभव साझा किए।कार्यक्रम में दीपक संचत कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायसेन, मनीष देशराज एनआर एल एम तथा जिला पर्यटन परिषद रायसेन, आर के साहू एक्सीलेंस स्कूल प्रिंसिपल सांची, विद्याभूषण पांडे ब्लॉक समन्वयक आजीविका मिशन द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, बेच व केप का वितरण किया गया। समर्थ संस्था की डायरेक्टर मंजू शर्मा, परियोजना समन्वयक एवं जेंडर कंसलटेंट हेमंत भारद्वाज, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर सोनम राजपूत, काजल राजपूत, आरती अहिरवार आदि उपस्थित रहे।