बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह घटना घोड़ाडोंगरी थाना क्षेत्र की है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक के पास ब्लैक कलर की एक कार आकर रूकती है और कुछ लोग कार से उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगते हैं इसके बाद उसको कार में डालकर फरार हो जाते हैं।
इस घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों ने घोड़ाडोंगरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घोड़ाडोंगरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जब युवक को बदमाश कार में ले जा रहे थे। तब उसने मदद के लिए तेज आवाज लगाई जिस से मोहल्ले के लोग बाहर आ गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सराफा बाजार से अकेला जा रहा था तभी यह घटना घटी है। बदमाश कौन हैं इसका पुलिस पता लग सका है।अपहरण की इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है।