भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा घटना पर दुख जताया और कहा कि दो बार विस्फोट नहीं होता तो यह घटना बेहद बड़ी हो सकती थी। पहले अलार्मिंग विस्फोट हुआ, जिससे अधिकांश लोग बाहर निकल गए। बीजेपी सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया, जिससे किसी भी पीड़ित को कोई परेशानी नहीं हुई। जब घटनाक्रम हुआ, तब कैबिनेट चल रही थी, हमने तत्काल वरिष्ठ मंत्री को भेजा और स्थिति को संभाला।
उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ देर बाद में भी हरदा जा रहा हूं। वहीं अन्नू की ज्वाइनिंग पर सीएम मोहन यादव ने बोला कि बीजेपी का जीतना बीजेपी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए जरूरी है। जो लोग देशहित चाहते थे, वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। बीजेपी ज्वाइन करने के लिए बड़ी लंबी लाइन है।
अभी कुछ लोगों को रोका हुआ है, बीजेपी में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। उसका मैं और प्रदेश अध्यक्ष बड़ा उदाहरण है, एक मजदूर के बेटे को सीएम बनाने का काम किया है। मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं, आपको काम करने का पूरा अवसर और सम्मान मिलेगा।आप लोग आप जिस पार्टी में थे, उसमे केवल एक परिवार की चलती थी।