वन कर्मचारियों ने खुशियां जाहिर कर दी बधाइयाँ
शिवलाल यादव
रायसेन।हाल ही में मप्र लघु कर्मचारी संघ जिला ईकाई अध्यक्ष रामबाबू लोधी को मनोनीत किया गया है।इनकी नियुक्ति मप्र लघु वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा की सहमति से की गई है।
इनकी नियुक्ति पर वन कर्मियों सहित नपा के दैनिक वेतन भोगी मस्टररोल कर्मचारियों समेत कर्मचारी नेता रामस्वरूप रैकवार
दीवान सिंह यादव ,पप्पू कुशवाहा, प्रधुम्न सिंह बदामी लाल मोहर सिंह परिहार आदि ने खुशियां जाहिर करते हुए फूलमालाओं से स्वागत करन बधाई दी है।