Let’s travel together.
Ad

ज्ञानवापी मस्जिद के हक में कोर्ट का आदेश, जितेंद्र व्यास बोले- हमें खुशी हुई कि हम फिर से पूजा कर सकेंगे

0 29

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सीलबंद तहखाने में हिंदू पक्ष को प्रार्थना करने की अनुमति देने के वाराणसी अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए, जितेंद्र नाथ व्यास ने गुरुवार को कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि उन्हें वहां पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। जितेंद्र नाथ व्यास, व्यास परिवार के सदस्य हैं जिन्हें वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित मस्जिद के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दी गई है।

उन्होंने कहा, ”हम बहुत खुश हैं कि हमें वहां पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है।” यह तब हुआ जब वाराणसी अदालत ने बुधवार को हिंदू भक्तों को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर ‘व्यास का तेखाना’ क्षेत्र में प्रार्थना करने की अनुमति दी। व्यास परिवार के सदस्य ने कहा कि उन्होंने पुजारियों के साथ जिला अधिकारियों की मौजूदगी में तहखाने में पूजा की। “पूजा के समय (कल), (काशी विश्वनाथ) मंदिर ट्रस्ट के पांच पुजारी, व्यास परिवार के सदस्य, वाराणसी के डीएम और कमिश्नर वहां मौजूद थे।” बुधवार को वाराणसी कोर्ट ने जिला प्रशासन को अगले सात दिनों में जरूरी इंतजाम करने को भी कहा।

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “सात दिनों के भीतर पूजा शुरू हो जाएगी। अब सभी को पूजा करने का अधिकार होगा।” जैन ने कहा, “हिंदू पक्ष को ‘व्यास का तेखाना’ में प्रार्थना करने की अनुमति है। जिला प्रशासन को 7 दिनों के भीतर व्यवस्था करनी होगी।” इस बीच मुस्लिम पक्ष के वकील अखलाक अहमद ने कहा कि वे वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट जाएंगे। अखलाक अहमद ने कहा, “हम फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट जाएंगे। आदेश में 2022 की एडवोकेट कमिश्नर रिपोर्ट, एएसआई की रिपोर्ट और 1937 के फैसले को नजरअंदाज किया गया है, जो हमारे पक्ष में था। हिंदू पक्ष ने कोई सबूत नहीं रखा है।” 1993 से पहले प्रार्थनाएँ होती थीं। उस स्थान पर ऐसी कोई मूर्ति नहीं है।”

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वाराणसी कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला पूजा स्थल कानून का उल्लंघन है। “जिस जज ने यह फैसला सुनाया वह रिटायरमेंट से पहले उनका आखिरी दिन था। जज ने 17 जनवरी को जिला मजिस्ट्रेट को रिसीवर नियुक्त किया और आखिरकार उन्होंने सीधे फैसला सुना दिया। उन्होंने खुद कहा था कि 1993 के बाद से कोई प्रार्थना नहीं की गई है।” उन्हें कैसे पता चला कि अंदर एक मूर्ति है? यह पूजा स्थल अधिनियम का उल्लंघन है।” मस्जिद के तहखाने में चार ‘तहखाने’ हैं, जिनमें से एक अभी भी व्यास परिवार के कब्जे में है, जो वहां रहते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811