Let’s travel together.
Ad

लालू की बेटी ने नीतीश को बताया कूड़ा, तेज प्रताप बोले- तुम्हारा अंत होगा

0 26

बिहार में वही हुआ जो जिसका अंदाजा पिछले तीन दिनों से लगाया जा रहा था. आज नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और एनडीए के साथ बिहार में नई सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी है. आज शाम 5 बजे बिहार में NDA की नई सरकार शपथ लेगी. इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बेटे तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसे भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों के भावों में, कहां रखा है भाव तेरा, जिनका ख्याल तेरे भावों में, बस सत्ता का ख्याल है तेरे भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरे भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरे भावों की.’

तेज प्रताप ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, ‘गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है. रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी गिरगिट रत्न से सम्मानित करना चाहिए.’

इसके बाद रोहणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में. कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.’ साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि बिहार तेजस्वी यादव के साथ है.

विश्वास घात के विशेषज्ञ हैं नीतीश कुमार- जयराम रमेश

वहीं, कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. कई साल वो मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बार-बार अपना राजनीतिक रंग बदलते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि बिहार की जनता उनको सही जवाब देगी. बिल्कुल साफ है कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखलाई हुई है. इससे ध्यान हटाने के लिए यह सब ड्रामा रचा गया है क्योंकि कल से यह यात्रा बिहार में शुरू होगी.

उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश कुमार के साथ नजदीक से काम किया है. वे विश्वासघात के विशेषज्ञ हैं. इससे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. चुनाव के वक्त जनता बीजेपी और नीतीश को जवाब सही सबक देगी.

देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं. पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू जी और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. अगर वह रुकना चाहते तो रुक जाते, लेकिन वह जाना चाहते हैं इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा. अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा. आज वह सच हो गया. बीजेपी ने यह ड्रामा रचा है. उनके जाल में फंस गए हैं. क्या मजबूरी है मैं नहीं जानता हूं. इंडिया गठबंधन की शुरुआत पटना से हुई थी और आज वही व्यक्ति आज विश्वासघात किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811