29 एवं 30 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भरे जा सकेंगे नामांकन
सी एल गौर रायसेन
श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में रविवार को महामाई मंदिर दशहरा मैदान पर समिति के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षों की मौजूदगी में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया कि आगामी श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 29 एवं 30 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जा सकेंगे। नामांकन छटनी 31 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक की जा सकेगी, इसके साथ ही 31 जनवरी को ही जो भी उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहे तो वह दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक नाम वापस ले सकेगा। इसके पश्चात अंतिम सूची जारी की जाएगी।
इस संबंध में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी माहेश्वरी ने बताया कि नामांकन फार्म के लिए जो भी आवेदक नामांकन भरेगा उसे एक 5100 रुपए की राशि समिति के पास जमा कर रशीद प्राप्त करना होगी जो की वापस योग्य नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद का चुनाव 2 फरवरी को दशहरा मैदान स्थित महामाई मंदिर स्थल पर दोपहर 12:00 बजे से कराया जाएगा, चुनाव यदि आवश्यक हुआ तो मतों की गिनती का कार्य दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा। आयोजित की गई श्री हिंदू उत्सव समिति की बैठक में वर्तमान अध्यक्ष बंटी महेश्वरी, पूर्व अध्यक्षों में राजकुमार यादव, राजेंद्र सिंह राठौर, अनिल चौरसिया, शिवराज सिंह कुशवाह, मनोज अग्रवाल, बबलू ठाकुर, लीला सोनी, गिरधारी लाल रैकवार, अशोक सोनी, कैलाश पहलवान सहित समिति के वर्तमान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।