Let’s travel together.

एक KISS से लाइमलाइट में आईं, बिग बॉस में लगा बैठीं दिल, क्या शो जीतेंगी प्रियंका चोपड़ा की बहन?

0 58

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान टीवी की दुनिया पर छाए हुए हैं. उनका शो बिग बॉस 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो खत्म होने जा रहा है. इस बार शो को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. शो में अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अरुण महाशेट्टी, अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी अंत तक पहुंचे हैं जिनमें से किसी एक को बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी. शो में इस बार प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा भी नजर आईं. उन्हें भी शो में मिक्स्ड व्यूज मिले लेकिन अपनी परफॉर्मेंस और पॉपुलैरिटी की वजह से उन्होंने शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह पक्की कर ली. वैसे तो शो में विनर्स के दावेदारों में उनका जिक्र बहुत कम ही देखने को मिल रहा है लेकिन इतना लंबा सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा की इस बहन का जिक्र तो होगा ही.

बार्बी हांडा की कहानी

मन्नारा का जन्म साल 1991 में हरियाणा के अंबाला में हुआ था. उन्होंने दिल्ली में अपनी स्कूलिंग की और बीबीए का कोर्स किया. उनका ऑरिजनल नाम बार्बी हांडा है. मन्नारा ने अपना करियर साल 2014 में जिद फिल्म से शुरू किया था. इस फिल्म में वे माया के रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उसे उन्हें फिल्मों में काम करते 10 साल का वक्त हो गया है. लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म के बाद ही उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली और साउथ की तरफ अपना रुख कर लिया. यहीं से उनके पॉपुलर होने की कहानी की शुरुआत हुई.

साउथ डायरेक्टर ने किया किस

मन्नारा चोपड़ा उस समय सुर्खियों में आईं जब उन्हें साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एस रवी ने पब्लिकली किस कर दिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था और इसपर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन्स आए थे. मन्नारा चोपड़ा साउथ में ज्यादा पॉपुलर रही हैं और वे कावल, जक्काना, थीका रफ और सीता जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

बिग बॉस की जर्नी

साल 2023 में मन्नारा चोपड़ा का ये वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डायरेक्टर उन्हें किस करते नजर आए थे. तभी लोगों को इस बारे में पता चला था कि प्रियंका चोपड़ा की एक और बहन है. इसके बाद से ही एक्ट्रेस लाइमलाइट में आईं और बिग बॉस ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें शो में ले लिया. उन्होंने शो में 105 दिन गुजारे और टॉप 5 का हिस्सा बनीं. इस दौरान शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी संग उनका नाम भी जुड़ा. शो में एक्ट्रेस को पसंद तो किया गया लेकिन वे शो के मजबूत दावेदारों में से एक नहीं हैं. ऐसे में वे शो जीत पाती हैं कि नहीं ये तो चंद घंटों में पता चल ही जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हर्षोल्लास , देशभक्ति एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस,सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडावंदन,परेड की सलामी ली     |     आर-सेटी), रायसेन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया     |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत की पहल से बम्होरी में तीन दिन से जारी आंदोलन समाप्त, बाजार पुनः खुला     |     77वां गणतंत्र दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया, मुख्य मंत्री के संदेश का हुआ वाचन     |     जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण     |     सतलापुर में कथित धर्मांतरण की कोशिश, पुलिसपहुंची, विहिप का हंगामा      |     राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर राजोद मंडल में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न , समरसता भोज का हुआ आयोजन     |     हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस     |     रायसेन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया     |     कोतवाली रायसेन पुलिस ने महज 24 घंटे में VIP कॉलोनी एवं भारत विहार कॉलोनी की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811