भोपाल।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय भोपाल में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि एवम अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी. राष्ट्रीय गान के साथ सेंट्रल बैंक कर्मियों ने तिरंगे को सलामी गई
. अपने संभाषण में श्री जीरा ने देश की आज़ादी में योगदान देने वाले अमर सपूतों की शहादत को स्मरण किया. उन्होंने यह भी आह्वान किया कि आज के राष्ट्रीय पर्व को मात्र अवकाश न मान कर सभी भारतीयों को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिये.
इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा ,सहायक महाप्रबंधक श्री वेंकटरमन और श्री डिगरा , सेवानिवृत्त सेंट्रलइट्स श्री श्याम कस्तूरे और श्री वी रेंगन ने भी इस पुनीत अवसर पर अपने विचार प्रकट किए.
श्री राजीव तिवारी ने मंच संचालन किया तथा सभी उपस्थितों से देश की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गौरव भाव रखने का आव्हान किया. पंकज कुमार, दिव्यांशु जैसवाल, सुनील सोन्हिया , शैलेन्द्र राय ,सुश्री काव्या रैकवार एवं अन्य द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. सर्वेश उमराव ने स्वरचित देश भक्ति कविता का वाचन किया.
वहीं रायसेन स्थित सेंट्रल बैंक आर सेटी में झंडा वंदन तथा प्रशिक्षण ले रही छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर भोपाल से उप क्षेत्र प्रमुख श्री डिगरा , शैलेंद्र राय, सुनील सोन्हिया एल डी एम एच एस सोनी, शाखा प्रबन्धक गणेश सूर्यवंशी एवम स्टॉफ, उपस्थित रहे आरसेटी डायरेक्टर राकेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया वहीं बच्चों को भोजन कराया