Let’s travel together.

सेंट्रल बैंक ने मनाया 75वा गणतंत्र दिवस

0 137

भोपाल।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय भोपाल में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि एवम अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी. राष्ट्रीय गान के साथ सेंट्रल बैंक कर्मियों ने तिरंगे को सलामी गई

. अपने संभाषण में श्री जीरा ने देश की आज़ादी में योगदान देने वाले अमर सपूतों की शहादत को स्मरण किया. उन्होंने यह भी आह्वान किया कि आज के राष्ट्रीय पर्व को मात्र अवकाश न मान कर सभी भारतीयों को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिये.


इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा ,सहायक महाप्रबंधक श्री वेंकटरमन और श्री डिगरा , सेवानिवृत्त सेंट्रलइट्स श्री श्याम कस्तूरे और श्री वी रेंगन ने भी इस पुनीत अवसर पर अपने विचार प्रकट किए.


श्री राजीव तिवारी ने मंच संचालन किया तथा सभी उपस्थितों से देश की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गौरव भाव रखने का आव्हान किया. पंकज कुमार, दिव्यांशु जैसवाल, सुनील सोन्हिया , शैलेन्द्र राय ,सुश्री काव्या रैकवार एवं अन्य द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. सर्वेश उमराव ने स्वरचित देश भक्ति कविता का वाचन किया.


वहीं रायसेन स्थित सेंट्रल बैंक आर सेटी में झंडा वंदन तथा प्रशिक्षण ले रही छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर भोपाल से उप क्षेत्र प्रमुख श्री डिगरा , शैलेंद्र राय, सुनील सोन्हिया एल डी एम एच एस सोनी, शाखा प्रबन्धक गणेश सूर्यवंशी एवम स्टॉफ, उपस्थित रहे आरसेटी डायरेक्टर राकेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया वहीं बच्चों को भोजन कराया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811