हेमेंद्र नाथ तिवारी उज्जैन
जिले में 18 से 19 साल के युवा वोटरों की संख्या बढ़ाने के सभी प्रयास किये जायेंगे। जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ने से किसी भी कारण से यदि वंचित रह गये हैं, उन सबको प्राथमिकता से मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा। सभी स्कूल एवं कॉलेज में विशेष अभियान चलाकर युवा वर्ग का रेशो बढ़ाया जायेगा।
उक्त जानकारी उज्जैन संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर डॉ.संजय गोयल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी। उन्होंने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया गया कि फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी को कर दिया गया है। दावे एवं आपत्ति दर्ज करने की सीमा 6 जनवरी से शुरू की गई थी, जो 22 जनवरी तक चलेगी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही नामांकन के सात दिवस पूर्व तक हो सकेगी। 22 जनवरी के बाद भी पोर्टल पर फार्म-6, 7 एवं 8 अपलोड किये जा सकेंगे। इसके लिये बीएलओ को भी अलग से निर्देश जारी किये जायेंगे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत भी विशेष गतिविधियां चलाई जायेंगी। गत लोकसभा चुनाव एवं इस विधानसभा चुनाव में बनाये गये ऐसे 50 मतदान केन्द्र को चिन्हित किया जायेगा जहां सबसे कम मतदान हुआ है। ऐसे मतदान केन्द्रों पर विशेष फोकस कर लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के लिये 13 से 20 जनवरी तक कैम्प लगाये गये थे। 6 फरवरी तक नामावली के हैल्थ पैरामीटर को जांचना और अन्तिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डाटाबेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित कराने का कार्य किया जायेगा। वहीं निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जायेगा। इस वर्ष भी मतदान केन्द्रों की संख्या 1824 है। सहायक मतदान केन्द्रों को मतदान केन्द्रों में परिवर्तित करने का आदेश निर्वाचन आयोग से प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश प्राप्त होते ही कुछ मतदान केन्द्र बढ़ सकते हैं।
मतदाताओं की स्थिति देखी जाये तो 6 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में कुल 15 लाख 35 हजार 71 मतदाता हैं। साथ ही 1539 सर्विस वोटर भी शामिल है। जेण्डर रेशो 979 है। आयुवर्ग में देखें तो 18 से 19 वर्ष के 27 हजार 616 मतदाता जिले में है। वहीं 20 से 29 वर्ष आयुवर्ग के 3 लाख 44 हजार 332 मतदाता हैं। 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग के 3 लाख 77 हजार 965 मतदाता हैं। 40 से 49 वर्ष आयुवर्ग के 3 लाख 16 हजार 767 मतदाता हैं। 50 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 2 लाख 29 हजार 409 मतदाता हैं। 60 से 69 वर्ष आयुवर्ग के एक लाख 44 हजार 781 मतदाता हैं और 70 से 79 वर्ष आयुवर्ग के 67 हजार 820 मतदाता हैं। 80 से 89 वर्ष आयुवर्ग के 21 हजार 888 मतदाता हैं। 90 से 99 वर्ष आयुवर्ग के 4 हजार 103 मतदाता हैं। वहीं 100 से 109 वर्ष आयुवर्ग के 368 मतदाता हैं। वहीं 110 से 119 वर्ष आयुवर्ग के 12 मतदाता हैं। वहीं 120 वर्ष तक के 3 मतदाता हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फार्म-6 के तहत कुल 19 हजार 730 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 10 हजार 246 का निराकरण किया गया है। वहीं फार्म-7 के तहत 8 हजार 876 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 5 हजार 231 का निराकरण कर दिया गया है। वहीं फार्म-8 के तहत 15 हजार 173 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 8 हजार 135 का निराकरण कर दिया गया है। बताया गया कि आयोग के निर्देश अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची की एक प्रति राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला स्तर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। उक्त मतदाता सूचियों के साथ ही सर्विस वोटर्स की मतदाता सूची का प्रकाशन भी प्रत्येक विधानसभा स्तर पर किया गया है। सर्विस वोटर की सूची विधानसभा स्तर पर उपलब्ध है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि संजय गोयल, कांग्रेस के प्रतिनिधि हेमन्त जौहरी तथा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि महेश मनचंदिया, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना मौजूद थे।