जबलपुर। अयोध्या में श्रीराम प्रतिमा स्थापना समारोह को लेकर शहर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ वाले स्थानाें पर सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार रात से पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस का बम जांच दस्ता भी सड़क पर उतर आया है।
सुरक्षा बंदोस्त को जांचने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह स्वयं टीम के साथ मैदान में उतरें। रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, माल, न्यायालय परिसर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। रेलवे स्टेशन में यात्रियों से पूछताछ भी की। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से संवदेनशील क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली। भीड़ वाले स्थानों के साथ ही बाजार, ग्वारीघाट, चौपाटी में जांच के निर्देश दिए है। समस्त थाना प्रभारियों से होटल, धर्मशाला, सराय, रैन बसेरा, डेरे एवं किरायेदारों की जांच और सत्यापन के लिए कहा है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रखने का आदेश दिया है।
लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम में 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर फोन करें। ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा उपस्थित थे।